निगम ने रोका फंड, नसबंदी हुई बंद इंदौर में बढ़ रहा कुत्तों का 'आतंक'!

  • 5:57
  • प्रकाशित: फ़रवरी 29, 2024
इंदौर (Indore) में कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण करने के लिए पिछले सात साल में 21 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं, लेकिन कुत्तों की संख्या कम होने के बजाए और बढ़ रही है. लगातार बढ़ते आवारा कुत्तों (Stray Dogs) की संख्या और हर दिन दर्जनों लोगों को उनके द्वारा शिकार बनाए जाने को लेकर हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई. नसबंदी (Vasectomy) करने वाली कंपनियों का भुगतान रुकने के कारण उन्होंने नसबंदी (Vasectomy) करने से मना कर दिया है.

संबंधित वीडियो