Cooker blast in Government Primary School Bhatapara: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्कूल में मिड-डे-मिल बनाने के दौरान कुकर ब्लास्ट हो गया. जिससे महिला रसोइया बुरी तरह झुलस गई. घायल महिला का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं घायल महिला के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है. दरअसल, यह घटना ग्राम मडेली के भाटापारा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला की है. घायल महिला केसरी यादव मध्यान्ह भोजन में बच्चों के लिए दाल बना रही थीं, इसी दौरान अचानक जोरदार विस्फोट हो गया. #cookerblast #chhattisgarhnews #breakingnews #dhamtarinews