Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बड़ी कामयाबी पुलिस को मिली है. आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. बीजापुर के पुलिस अधीक्षक (SP) जितेंद्र सिंह यादव ने गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी है. #MukeshChandrakar #Bijapur #JournalismMatters #TruthPrevails #JusticeForMukesh #FreedomOfPress #InvestigativeJournalism #NDTV #FightCorruption #JournalistLegacy