राजधानी में कांग्रेस (Congress) ने मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने किसानों को खाद न मिलने, भ्रष्टाचार, एससी/एसटी, महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार, बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए जवाहर चौक से विधानसभा की ओर मार्च किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, और कई अन्य बड़े नेता इस प्रदर्शन में शामिल हुए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए थे.