मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जहरीली सिरप से बच्चों की मौत के बाद सियासत गरमा गई है. इसी कड़ी में भोपाल में कांग्रेस ने बड़ा कैंडल मार्च निकाला. इस कैंडल मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. कांग्रेस ने सरकार पर मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण बच्चों की हत्या हुई है. यह कैंडल मार्च पूरे प्रदेश में कांग्रेस द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन का हिस्सा है.