लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) से पहले केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने बीजेपी (BJP) के नेता, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Lalkrishna Advani) सहित पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव, एस स्वामीनाथन, चौधरी चरण सिंह सहित कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा की जिसके बाद कांग्रेस के नेता ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भी भारत रत्न देने की मांग उठाई है. अपने अलग अंदाज और बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले मध्य प्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जांडेल ने केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न के लिए सोनिया गांधी के नाम की पैरवी की है.