दंतेवाड़ा (Dantewada) में NDTV की खबर का असर हुआ है. दरअसल, जिले से फॉरेस्ट विभाग (Forest Department) की बड़ी लापरवाही सामने आयी थी. जिसे NDTV ने सबसे पहले प्रमुखता से दिखाया था. जिसपर वन मंत्री केदार कश्यप (Forest Minister Kedar Kashyap) ने कड़ी कार्रवाई की है. मंत्री केदार कश्यप ने आयोजनकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की है. मामले में गीदम रेंज (Geedam Range) के कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया. बता दें, कि गीदम रेंज के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस कैंपस में कांग्रेस (Congress) नेता ने पार्टी का आयोजन किया था. नेता शकील रिजवी (Leader Shakeel Rizvi) ने अपने पोते का जन्म दिन यहां मनाया गया था, लेकिन इस आयोजन की लिए वन विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई थी. बावजूद इसके फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी कर्मचारियों ने कोई आपत्ति नहीं की जिसके तहत गीदम रेंज के कर्मचारियों और आयोजनकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.