Indore से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने पर कांग्रेस ने बताया गद्दार

Indore News : कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार के रूप में इंदौर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर आखिरी समय में अपना फॉर्म वापस लेने वाले अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) को लेकर कांग्रेसियों की नाराजगी कम होने का नाम नही ले रही है. रोजाना कांग्रेस नेताओं द्वारा अक्षय बम के खिलाफ जुबानी हमले जारी है. अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अक्षय को गद्दार बताते हुए नोटा (Nota) को वोट देने की अपील की.

संबंधित वीडियो