Coffee Cultivation In Bastar: कभी चरम पर था Naxalism, अब ऐसे बदल रही बस्तर की तस्वीर | Chhattisgarh

  • 7:54
  • प्रकाशित: जनवरी 03, 2025

Coffee Cultivation In Bastar: बस्तर का जब भी जिक्र आता है, तो सभी के जेहन में सबसे पहले जो नाम है, वो है नक्सली. लेकिन अब बस्तर की तस्वीर और तकदीर को बदलने में बस्तर की कॉफी भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. पढ़िए बारूद की गंध से कॉफी की सुगंध की और बढ़ रहे बस्तर की ये खास रिपोर्ट. दरअसल, ये बस्तर का वो इलाका है, जिसने सियासी इतिहास का सबसे खूनी पन्ना पढ़ा है. झीरम घाटी यहीं नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लगभग सारे बड़े नेताओं और उनके सुरक्षाकर्मियों को मार दिया था . लेकिन अब उसी दरभा इलाके में कॉफी की खुशबू है. 20 एकड़ में कॉफी को प्रयोग के तौर पर लगाया गया, तो बस्तर की मिट्टी ने इसके स्वाद को और बढ़ा दिया. #BastarCoffee #JhirmValley #ChhattisgarhNews #BastarTransformation #CoffeePlantation #NaxalAffectedAreas #EconomicGrowth #TribalEmpowerment #BastarProgress #DarbaCoffee

संबंधित वीडियो