Coaching Center Guidlines 2024: 16 से कम है उम्र तो कोचिंग बैन,अभिभावकों ने क्या कहा सुनिए?

  • 17:00
  • प्रकाशित: जनवरी 19, 2024

Coaching Center Guidlines 2024: भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने Coaching Center New Guidelines 2024 में कहा है कि कोचिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए छात्र कि उम्र 16 वर्ष से अधिक या माध्यमिक विद्यालय कि परीक्षा के बाद ही रसिसट्रेशन होना चाहिए इसके अलावा कोई भी कोचिंग संस्था अपने विज्ञापन के लिए स्टूडेंट के अच्छे मार्क्स व क्वालिटी सुबिधाओं के लिए भ्रामक गॉरंटी देने वाली ख़बरें नहीं चला सकतीं है.

संबंधित वीडियो