Chief Minister's Tirtha Darshan Scheme: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बृहस्पतिवार को ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन’ योजना की शुरुआत की। सीएम साय ने एक्स हैंडल पर कहा कि आज रायपुर रेलवे स्टेशन से "मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना" का शुभारंभ किया। हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को विशेष ट्रेन के माध्यम से तिरुपति, रामेश्वरम और मदुरै के लिए रवाना किया। #cmsai #chhattisgarhnews #cggovernmentscheme #governmentscheme #tirthdarshanyojna