CM Vishnu Sai Latest News: सुशासन तिहार के दूसरे दिन सीएम विष्णुदेव साय कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल ग्राम दलदली पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा, विधायक भावना बोहरा और सचिव अमिताभ जैन समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं। दलदली में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर में लोगों से मुलाकात करेंगे। #cmvishnu #cmsai #deputycmvijaysharma #breakingnews #chhattisgarh #cggovt