CM Mohan Yadav On Delhi Blast: 'ब्लास्ट के गुनहगार बचेंगे नहीं', दिल्ली ब्लास्ट पर बोले CM मोहन

  • 4:15
  • प्रकाशित: नवम्बर 11, 2025

CM Mohan Yadav On Delhi Red Fort Blast: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित जंबूरी मैदान में आयोजित सरपंच महासम्मेलन में दिल्ली के लाल किले पर हुए धमाके में जान गंवाने वालों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भरोसा है. जब लाल सलाम को आखिरी सलाम हो रहा है तो ये भी बचेंगे नहीं जो भी होंगे ठिकाने लगेंगे. #delhiblast #cmmohanyadav #breakingnews #RedFortBlast #TerrorismInIndia #ModiShahTrust #AntiTerrorism #SarpanchMahasammelan #topnewsmp

संबंधित वीडियो