CM Mohan Yadav Visit to Harda: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) सोमवार, 29 सितंबर को हरदा जिले के खिरकिया के दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम मोहन यादव शिक्षा का अधिकार अधिनियम (Right to education) के तहत 20 हजार 652 अशासकीय विद्यालयों को 489 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किया. #cmmohanyadav #harda #educationnews #madhyapradeshnews #students #mpstudent #mpeducationnews