धधकने लगी चिरमिरी की जमीन, धुएं से लोगों का जीना हुआ मुहाल!

  • 3:38
  • प्रकाशित: मार्च 06, 2024
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (Manendragarh Chirmiri Bharatpur) जिले के लोग इन दिनों धधकती जमीन (Burning Ground) और लगातार निकलते धुएं की वजह से परेशान हैं। चिरमिरी में जमीन से कोयला तो निकाला गया लेकिन कोयले में लगी आग को नहीं बुझाया गया जिसकी वजह से लगातार इन खदानों से धुआं निकलता रहता है जिससे स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

संबंधित वीडियो