Chimney Collapsed In Mungeli: मुंगेली में हादसा, मलबे में दबे मजदूरों का रेस्क्यू जारी

  • 6:41
  • प्रकाशित: जनवरी 10, 2025

Chimney Collapsed In Mungeli: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां सरगांव के रामबोड़ इलाके में कुसुम प्लांट में ‘साइलो’ मजदूरों पर गिर गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, वहीं अन्य घायल हो गए. सूचना पर बचाव टीम मौके पर पहुंची और कंपनी में रेस्क्यू कार्य शुरू हो गया. हालांकि, हादसे के 20 घंटे बाद शुक्रवार को भी बचाव दल मलबे को हटा रहा है. अब भी तीन मजदूरों के दबे होने की सूचना है. #Chhattisgarh #MungeliAccident #SiloCollapse #KusumPlant #RescueOperation #WorkerSafety #IndustrialAccident #BreakingNews #ChhattisgarhNews #TragicIncident

संबंधित वीडियो