Chhindwara : Journalist पर हमले के मामले में पुलिस का खुलासा

  • 2:43
  • प्रकाशित: सितम्बर 30, 2024

छिंदवाड़ा (Chhindwara) के एक पत्रकार (Journalist) पर हमले के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया. छिंदवाड़ा के SP ने बताया की पत्रकार पर हमले के लिए चौरई के एक राइस मिल संचालक ने चालीस हज़ार रुपए (Forty Thousand Rs) की सुपारी दी. पुलिस का कहना है कि मिल संचालक ने चालीस रुपए फोन पे के जरिए हमलावर को ट्रांसफर (Transfer) किए. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए सभी पर मामला दर्ज कर लिया है.

संबंधित वीडियो