Chhindwara News : 6 बच्चों की मौत का सनसनीखेज खुलासा, Cough Syrup से हुई Kidney Failure

  • 4:15
  • प्रकाशित: सितम्बर 30, 2025

छिंदवाड़ा से बड़ी खबर! जिले में 6 बच्चों की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि इन सभी बच्चों की मौत किडनी फेल होने से हुई थी, और शक है कि इसकी वजह डायथलीन ग्लाइकोल केमिकल की मिलावट वाला कफ सिरप है. कलेक्टर ने तुरंत एक्शन लेते हुए 'कोल्ड्रिप' और 'नेक्स्ट डीएस' कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. #Chhindwara #ChhindwaraNews #MadhyaPradesh #KidneyFailure #CoughSyrup #HealthAlert #MedicalNegligence #ChildDeath #BreakingNews

संबंधित वीडियो