Chhindwara News: छिंदवाड़ा में पुलिसकर्मियों पर बीजेपी नेता के बेटे को थप्पड़ मारने का आरोप है.. मामला मंगलवार देर रात का है.. आरोप है कि बीजेपी नेता सौरभ ठाकुर के बेटे अंश ठाकुर अपने दोस्त के साथ बुलेट बाइक से जा रहे थे. इस दौरान SI एन के उपाध्याय और SI आर के बघेल ने उन्हें रोका.. आरोप है कि इस दौरान दोनों पुलिसकर्मियों ने अंश को थप्पड़ मारे.. इस घटना से नाराज बीजेपी कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.. बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू भी पहुंचे.. और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.