Wildlife Conservation : 20 सालों से घने जंगलों और जंगली जानवरों के बीच रहने वाली झुन्नीबाई उईके की निडरता को सलाम है. पेंच टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों और वन्य संरक्षण के लिए वो बेहतरीन कार्य कर रही हैं. इसके लिए उन्हें दिल्ली से गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए विशेष अतिथि के रूप में निमंत्रण मिला है. #WildlifeConservation #JhunnibaiUike #PenchTigerReserve #ForestProtection #TigerReserveIndia #RepublicDay2025 #WomenInConservation #EnvironmentalHeroes #IndiaWildlife #ConservationSuccess #EcoWarrior