Chhattisgarh Vyapam Exam: फार्म फ्री होते ही आवेदकों की दिखी भरमार, Exam Centre तक कितने पहुंचे?

  • 4:22
  • प्रकाशित: मार्च 27, 2025

CG Vyapam Exam: देश में इस समय 'मुफ्त' शब्द पर ऐसी दौड़ मची है, मानो कोई दौड़ प्रतियोगिता हो और सरकारें अपने-अपने धावकों को मुफ्त-मुफ्त कहकर दौड़वा रही हों. सरकारें मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त राशन से आगे बढ़कर अब मुफ्त परीक्षाएं भी दे रही हैं. लेकिन मुफ्त की चीज की किसे कद्र होती है? छत्तीसगढ़ में शिक्षा भी इस दौड़ में शामिल हो गई और छत्तीसगढ़ व्यापम (CG Vyapam) ने परीक्षाओं (Free Exam) को मुफ्त कर दिया, लेकिन कहानी में ट्विस्ट आ गया. लोग मुफ्त का फॉर्म भर तो रहे हैं, मगर परीक्षा देने नहीं आ रहे. #vyapamexams #chhattisgarhnews #cgexam #employment #cgjobvacancynews #breakingnews #students

संबंधित वीडियो