Chhattisgarh Tomato Farmers Face Crisis: टमाटर के गिरे दाम, किसानों के चेहरे पर मायूसी | Jashpur

  • 9:24
  • प्रकाशित: फ़रवरी 24, 2025

 

Tomato in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ मध्य भारत में टमाटर उत्पादन का हब है. राज्य के दुर्ग, जशपुर, महासमुंद, मुंगेली, बालोद जिले में बड़े पैमाने पर टमाटर उत्पादन और उसका निर्यात होता है. लेकिन इस साल टमाटर उत्पादक किसानों की चिंता बढ़ गई है. थोक में 1 रुपये तो खुदरा में 5 रुपये प्रतिकिलो की दर से टमाटर बिक रहा है.आलम यह है कि खेती की लागत तो दूर तुड़ाई की कीमत भी किसान नहीं वसूल पा रहे हैं. राज्य में जशपुर ऐसा इलाका है जिसे 'टमाटर की राजधानी' कहा जाता है. यहां के किसान तो आगे और नुकसान न हो इसके लिए फसल को खेत में ही फेंक रहे हैं. इसकी क्या वजह है? यही जानेंगे इस रिपोर्ट में. आगे बढ़ने से पहले जान लेते हैं कि छत्तीसगढ़ में टमाटर उत्पादन का हिसाब-किताब क्या है?

संबंधित वीडियो