Chhattisgarh Sashakt App: छत्तीसगढ़ सरकार ने अपराध पर लगाम लगाने और पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए एक नया डिजिटल कदम उठाया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नया रायपुर के पुलिस मुख्यालय में 'सशक्त एप' को लॉन्च किया. यह एप खासतौर पर चोरी हुए गाड़ियों की पहचान करने के लिए बनाया गया है. ये भी जानिए कैसे करेगा काम ? 'सशक्त एप' के जरिए पुलिसकर्मी किसी भी गाड़ी की इंजन नंबर, चेचिस नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर यह पता लगा सकते हैं कि वह गाड़ी चोरी की है या नहीं. इससे चेकिंग के दौरान तुरंत जानकारी मिल जाएगी और वाहन की पहचान तेज और सटीक हो सकेगी. अब छत्तीसगढ़ उन राज्यों में शामिल हो गया है जो डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल कर अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहे हैं.