अमेरिकी आर्मी में छत्तीसगढ़ की बेटी, धृति ने रचा इतिहास

  • 26:35
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2024

रायपुर (Raipur) की धृति गुप्ता (Dhirti Gupta) ने अमेरिका (America) में छ्त्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का नाम रोशन किया है. दरअसल, धृति का 12वीं पास करने के बाद JROCT में चयन हुआ है. अमेरिकी आर्मी (US Army) में जाने के लिए जेआरओसीसी पास करना होता है. धृति ने एक लाख लड़कियों की प्रतिस्पर्धा में खुद को साबित करते हुए प्रदेश को गौरवान्वित किया है. JROCT में चयन के बाद धृति की आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च अब अमेरिकी आर्मी उठाएगी.

संबंधित वीडियो