छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद (Mahasumand) जिले से दिलचस्प मामला सामने आया है जिसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अपनी प्रतिक्रिया देनी पड़ी है. दरअसल, छत्तीसगढ़ में चल रहे ‘सुशासन तिहार' के दौरान एक ग्रामीण बेरोजगार युवक ने वित्तमंत्री ओपी चौधरी को पद से हटाने की मांग शासन से की. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन तीन चरणों में सुशासन तिहार अभियान चला रहा है, जिसके प्रथम चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक लोगो से मांग व शिकायत पत्र लिया जा रहा है. इसी कड़ी में महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम छिबर्रा के शिक्षित बेरोजगार युवा शत्रुघ्न सिन्हा ने एक मांग पत्र दिया है.