Chhattisgarh News: खदनों में Blast से School में आ गई दरारें, दहशत में बच्चे | Sakti |School Safety

  • 4:14
  • प्रकाशित: दिसम्बर 22, 2024

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले के जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत अकलसरा में स्थित सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चे डर के साये में पढ़ाई करने को मजबूर हैं.स्कूल से महज 500 मीटर की दूरी पर दो डोलोमाइट खदानें संचालित हो रही हैं, जहां खदान संचालक अरविंद सोनी शासन द्वारा तय मानकों से अधिक बारूद का उपयोग करके ब्लास्ट कर रहा है। इन ब्लास्ट से इतना जोरदार कंपन होता है कि स्कूल में भूकंप जैसा महसूस होता है.

संबंधित वीडियो