छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले के जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत अकलसरा में स्थित सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चे डर के साये में पढ़ाई करने को मजबूर हैं.स्कूल से महज 500 मीटर की दूरी पर दो डोलोमाइट खदानें संचालित हो रही हैं, जहां खदान संचालक अरविंद सोनी शासन द्वारा तय मानकों से अधिक बारूद का उपयोग करके ब्लास्ट कर रहा है। इन ब्लास्ट से इतना जोरदार कंपन होता है कि स्कूल में भूकंप जैसा महसूस होता है.