छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शराब और सियासत का पुराना नाता है. हाल ही में, राज्य में शराब की दुकानों को लेकर सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस (Congress) का आरोप है कि भाजपा सरकार ने 15 महीनों में 700 नई शराब की दुकानें खोल दी हैं. जबकि भाजपा का कहना है कि वे शराब की दुकानें बढ़ा नहीं रहे हैं, बल्कि पुरानी दुकानों का स्थानांतरण और नए एग्रीमेंट कर रहे हैं.