Chhattisgarh Flood News: छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) में मौत और जिंदगी के बीच 15 घंटे तक फंसे एक ग्रामीण को आखिरकार सोमवार दोपहर वायुसेना के चॉपर से सुरक्षित निकाल लिया गया. दरअसल, शबरी नदी पार करते वक्त रविवार देर रात नाव का संतुलन बिगड़ने से वह बीच धार में बह गया था. तेज बहाव के बीच उसने झाड़ियों को पकड़कर खुद को बचा लिया, लेकिन किनारे तक नहीं पहुंच सका. #cgflood #chhattisgarhnews #breakingnews #sukma #floodvideos #rescuevideos