विधानसभा (Assembly) बजट सत्र (Budget Session) के पांचवें दिन, शुक्रवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी (Finance Minister OP Chaudhary) सदन में बजट पेश करने जा रहे हैं. इस दौरान सदन में हंगामा हो गया. दरअसल वित्त मंत्री चौधरी ने पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष से पेपरलेस बजट पेश करने का आग्रह किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. जब वे सदन में बजट पेश करने वाले थे, तब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इंस्ट्रूमेंट का प्रदर्शन या उसे देखकर पढ़ने की परंपरा नहीं रही है. उन्होंने सदन की पुरानी परंपरा पालन करने का आग्रह किया.