Chhattisgarh 10th & 12th Board Exam Registration 2026: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 (Chhattisgarh Board Exam 2026) के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया (CG Board Exam Registration 2026) पूरी कर ली गई है. इस बार 323705 छात्रों ने 10वीं बोर्ड एग्जाम के लिए पंजीयन किया है, जबकि 246889 विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड के लिए पंजीयन कराया है. पिछले साल की तुलना में 10वीं के विद्यार्थी कम हो गए हैं. इस बार कक्षा 10वीं के कुल 323705 छात्रों ने पंजीयन कराया है, जबकि पिछले साल 328716 विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया था. ऐसे में इस बार 5,011 विद्यार्थी कम हुए हैं. वहीं कक्षा 12वीं के कुल 246889 स्टूडेंट्स ने पंजीयन कराया है. वहीं पिछले वर्ष 240422 छात्रों ने पंजीयन कराया था. ऐसे में पिछले साल की तुलना में इस बार 6467 अधिक विद्यार्थी 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे.