Chhattarpur News: शहर के बीचोंबीच स्थित राजा भवानी सिंह का 200 साल से भी पुराना ऐतिहासिक महल भारी बारिश के कारण ताश के पत्तों की तरह ढह गया.[1] महल का मलबा एक पूर्व विधायक की इमारत और एक स्कूल भवन पर गिरा. यह हादसा स्कूल खुलने से महज 30 मिनट पहले हुआ, गनीमत रही कि उस वक्त स्कूल में बच्चे मौजूद नहीं थे.[1] महल गिरने की जोरदार आवाज से आसपास के लोग दहशत में आ गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि इस साल हुई भारी बारिश के कारण जर्जर इमारतें लगातार ढह रही हैं