School Gun Violence: प्रिंसिपल के छोटे भाई राजेंद्र सक्सेना ने कहा कि मेरे भाई इसी स्कूल में करीब 4-5 साल से पोस्टेड थे. स्कूल का गेट हमेशा बंद रहता है, लेकिन आज खुला रखा गया. कोई भी एंट्री करे, कोई भी चला जाए. मुझे लगता है कि यह प्लान के तहत मर्डर करवाया गया है.