छतरपुर (Chhatarpur) जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के एक गांव से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. तीन बच्चों की मां अपने ही भतीजे के साथ 50 हजार की नगदी और 2 लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गई. मासूम बच्चों को बेसहारा छोड़कर भागी मां की तलाश में उसका पति दर-दर भटक रहा है. आखिरकार बेबस पिता तीनों बच्चों को लेकर थाने पहुंचा और पत्नी व भतीजे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.