MCBU New Vice Chancellor: डॉ राकेश सिंह कुशवाहा महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु यानी कुलपति बने हैं. सोमवार की रात 8:30 बजे राकेश सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया. राकेश कुशवाहा इससे पहले जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में कुलसचिव के पद पर थे. बता दें कि MCBU में भारी वित्तीय अनियमितताओं का मामला उजागर के बाद मध्य प्रदेश सरकार की ओर से धारा 52 लागू कर दिया गया था. वहीं पूर्व कुलपति शुभा तिवारी के अधिकार भी सीज कर दिए गए थे.