मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम, गढ़ा में हाल ही में हुए हादसे के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. जिला कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर राजस्व, पुलिस व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को व्यापक कार्रवाई की. इस दौरान अवैध रूप से संचालित होम स्टे और दुकानों पर शिकंजा कसते हुए कई व्यवस्थाओं को ध्वस्त किया गया. प्रशासन की कार्रवाई में एक अवैध होम स्टे को सील कर दिया गया, जबकि शासकीय भूमि पर बने 6 अन्य होम स्टे पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. इसके अलावा मानकों पर खरे न उतरने वाले अन्य होम स्टे को हटाने की चेतावनी दी गई है.