Chhatarpur Fruit Park : 12 एकड़ जमीन पर Encroachment हटा बनाया फ्रूट पार्क, अब फलों की बहार...

  • 2:30
  • प्रकाशित: अप्रैल 16, 2025

मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर के देरी रोड पर कई वर्षों तक 12 एकड़ बंजर भूमि, जो पहले भू माफिया के कब्जे में थी, अब एक फलदार और हरियाली से भरे फ्रूट व आर्गेनिक बेजिटेबल फॉरेस्ट के रूप में विकसित हो चुकी है. इस पार्क में अमरूद, आम, नींबू समेत 18 हजार फलदार पेड़ों में फल आने लगे हैं. यह फलदार पेड़ बिना कीटनाशक और बिना रासायनिक खाद के उगाई गई है, सिर्फ देशी गोबर की खाद का इस्तेमाल किया जाता है. 

संबंधित वीडियो