Kuno National Park: कई दशक बाद एक भी बार भारत की धरती में चीते चौकड़ी भर रहे हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में जिस तरह से चीतों का रहन-सहन है उसको लेकर कई बार सवाल भी उठ चुके हैं. नामीबिया से भारत लाए गए चीतों (Cheetah) को लेकर यहां जिस तरह से रखा गया है उसको लेकर जर्मन शोधकर्ता पहले ही कूनो नेशनल पार्क की क्षमता को लेकर चिंता व्यक्त कर चुके हैं. वहीं अब एक बार फिर प्रोजेक्ट चीता (Project Cheetah) चर्चा में है. इस बार यहां काम कर रहे चीता ट्रैकर्स (Cheetah Trackers) ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए. हड़लात शुरु कर दी है.