छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अब साइबर ठगों (Cyber Thug) ने ठगी का नया तरीका अपनाया है. अब तक पुलिस अधिकारियों (Police Officers) की सोशल मीडिया की फेक आईडी (Fake ID) बनाकर ठग लोगों से पैसे ठगा करते थे. इसके अलावा बैंक कस्टमर केयर (Customer Care) और बैंक अधिकारी (Bank Officer) बनकर ठगी (Bank Fraud) करने वाले ठग साइबर क्राइम (Cyber Crime) का पुराना तरीका छोड़कर अब छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) की वेबसाइट (Chhattisgarh Police Website) के जरिये आम लोगों को ठगने का नया तरीका ईजाद किया है. इस बार तो इन ठगों ने मृतक के नाम पर ठगी का पूरा बनाया था.