मतदान का रील (Reel) बनाकर सोशल मीडिया ( social media) पर viral करना बीजेपी (BJP) के एक नेता को महंगा पड़ गया. बीजेपी एससी (BJP SC ) मोर्चा के प्रदेश कार्यालय सह मंत्री हरिकेश ठाकरे ने कई लोगों के मतदान करते हुए फोटो (photo) की रील ( reel) बनाकर सोशल मीडिया ( social media ) पर वायरल (viral की थी) . इधर पीठासीन अधिकारी की शिकायत के बाद पुलिस (police) ने बीजेपी नेता पर IT act आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर लिया है .