रविवार की रात को आसमान में कुछ ऐसा होने वाला है जिसे आने वाले कई दिनों तक आप भुला नहीं पाएंगे. 7 सितंबर की रात को भारत के आसमान में प्रकृति के सबसे खूबसूरत नजारों में से एक नजारा दिखाई देगा जब पूर्ण चंद्रग्रहण होगा. दुनिया भर के लोगों को 7 और 8 सितंबर की रात को यह दुर्लभ नजारा देखने को मिलेगा. पूर्ण चंद्रग्रहण, जिसे चंद्र ग्रहण या 'ब्लड मून' भी कहा जाता है, आसमान में छाने वाला है. इस असाधारण घटना के दौरान, पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच बिल्कुल सीधी रेखा में होगी. इससे एक ऐसी छाया बनेगी जो चंद्र सतह को एक आश्चर्यजनक लाल-नारंगी रंग में बदल देगी.