Chambal Dacoit Yogi Surrender: इनामी डकैत Yogi Gurjar का सरेंडर ! | MP | Crime | Latest | Top News

  • 8:42
  • प्रकाशित: दिसम्बर 07, 2025

 

Chambal Dacoit Yogi Surrender: चंबल के जंगलों में अब डकैत योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर की बंदूक खामोश होने की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है क‍ि डकैत योगी ने 6 दिसंबर 2025 को हथियार डाल दिए हैं. इनामी डकैत योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर द्वारा राजस्थान के धौलपुर जिले में पुलिस के सामने सरेंडर की बात कही जा रही है, हालांक‍ि इसकी अभी धौलपुर पुल‍िस ने पुष्‍ट‍ि नहीं की है. डकैत योगी पर MP पुलिस की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था. हाल ही में ग्‍वाल‍ियर पुलिस और योगी गुर्जर गैंग का हस्तिनापुर के जंगलों में आमना-सामना हुआ था. राजस्थान-मध्य प्रदेश में डकैत योगी पर 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह MP के ग्वालियर, शिवपुरी और मुरैना के साथ-साथ राजस्थान के धौलपुर में वांटेड है.

संबंधित वीडियो