छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी CGPSC...का हाल नाम बड़ा और दर्शन....बिकाऊ वाला हो चुका है. इस बड़े संस्थान के बारे में ऐसा कहने की वजह है- संस्थान द्वारा साल 2021 में लगी गई परीक्षा. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि तब की परीक्षा में हर पद की बोली ऐसे लगाई गई जैसे सब्जी मंडी में टमाटर आलू बेचे जाते हैं. ये बोली 40 लाख से लेकर 1 करोड़ तक की लगी है. हम ये साफ कर दें कि ये सब चौंकाने वाली बातें हमारी नहीं बल्कि CBI जांच में सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि मेंस परीक्षा से पहले महासमुंद जिले के बारनावापारा के एक रिसॉर्ट में 35 होनहार परीक्षार्थियों को अतुलनीय सेवाएं दी गईं.देखिये पूरी खबर...