छत्तीसगढ़ में अमानक दवाइयों की सप्लाई का बड़ा मामला सामने आया है. सीजीएमएससी (CGMSC) ने जांच के बाद हिमाचल और गुजरात की तीन दवाइयों को 3 साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है. इन प्रतिबंधित दवाइयों में कैल्शियम विथ विटामिन डी3 टैबलेट्स, ओनिडाजोल टैबलेट्स और हेपरिन सोडियम इंजेक्शन शामिल हैं.