CG Tea Seller Councillor Reena Sinha: रीना सिन्हा नाम की एक चाय विक्रेता महिला ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नगरीय निकाय चुनाव में जीत हासिल की है और पार्षद बन गई हैं. वह भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी थीं और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 183 वोटों से हराया है.