धमतरी जिले के कुरूद ब्लॉक में नारी के प्राइमरी स्कूल में तैनात सहायक शिक्षक(एलबी) को अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर बच्चों के हित में एक स्टेटस लगाना भारी पड़ गया. शिक्षक ने बच्चों के हित में सोच कर अपने अंदर चल रही नाराजगी को वॉट्सऐप पर लगाकर जाहिर कर दिया. इसके बाद किसी स्टेटस के स्क्रीनशॉट लेकर धमतरी जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल को शेयर कर दिए. इसके बाद शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक (एलबी) ढालू राम साहू को निलंबित कर दिया.