छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) जिले में 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने वाली है, लेकिन पुसौर ब्लॉक के केसला सेवा सहकारी समिति क्षेत्र के 100 से ज़्यादा किसान अभी भी परेशान हैं. उनका रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं हो पाया है, और सरकारी पोर्टल पर उनका रकबा कम दिखा रहा है. किसानों का आरोप है कि पटवारी और CSC सेंटर के चक्कर काटने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. अगर यह गड़बड़ी ठीक नहीं हुई, तो उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा.