छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के बड़ेसट्टी पंचायत में ऐतिहासिक बदलाव! कभी नक्सलियों का गढ़ माना जाने वाला यह गांव अब नक्सल मुक्त घोषित हो चुका है। इस स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार बड़े सट्टी में तिरंगा लहराया जाएगा, जहां पहले नक्सली काला झंडा फहराते थे। अप्रैल 2025 में 11 नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद यह पंचायत प्रदेश की पहली नक्सल मुक्त पंचायत बनी। शासन की आत्मसमर्पण नीति के तहत गांव को 1 करोड़ रुपये का विकास फंड मिला, जिससे सड़क, अस्पताल और अन्य सुविधाएं बढ़ रही हैं। NDTV की इस खास रिपोर्ट में देखें बड़े सट्टी की बदलती तस्वीर और जानें कैसे यह गांव विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहा है!