CG Naxal Surrender: सरेंडर करने आए नक्सलियों के पास से मिले ये बड़े हथियार, देखिए Video | Top News

  • 15:24
  • प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2025

Naxalite Rupesh And Team Surrender: छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक बड़ी खबर है. यहां देश का सबसे बड़ा नक्सल सरेंडर हुआ है. यहां नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी कमेटी एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली रुपेश ने अपने साथियों के साथ सीएम विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के सामने हथियार डाल दिए हैं. सीएम के सामने कुल 208 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें 110 महिलाएं और 98 पुरुष हैं. मुख्य धारा में लौटने पर सीएम ने सभी नक्सलियों का स्वागत किया है. इन्हें संविधान की किताब और गुलाब के फूल भी भेंट किए गए. सरेंडर करने के लिए सभी नक्सलियों को बस के जरिए पुलिस ग्राउंड लाया गया था. जबकि एक करोड़ के इनामी नक्सली रुपेश को कार से कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. #naxalinterview #naxalsurrender #bastarnaxalsurrender #exclusiveinterview #chhattisgarhnews #mpcg #cmvishnu #naxalinterview #naxalirupesh

संबंधित वीडियो