CG Liquor Scam Case : जेल में बंद Atul Singh-Mukesh Manchanda को Raipur लेकर पहुंची EOW टीम

  • 1:42
  • प्रकाशित: अगस्त 29, 2025

Chhattisgarh Liquor Scam Case: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा, EOW) और एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है. झारखंड जेल में बंद शराब घोटाले के आरोपी अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को EOW की टीम रायपुर ले आई है. EOW दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर छत्तीसगढ़ की राजधानी लाई है. दोनों आरोपी ओम साईं बेवरेज कंपनी के डायरेक्टर हैं. आरोपी शुक्रवार को विशेष कोर्ट में पेश किए जाएंगे, जहां ईओडब्ल्यू पूछताछ के लिए रिमांड का आवदेन लगा सकती है.

संबंधित वीडियो