Chhattisgarh Dhan Kharidi 2024: छत्तीसगढ़ में आज 14 नवंबर से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सरकार ने इस साल धान की गुणवत्ता और नमी की सही मात्रा सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. धान में नमी का मापने के लिए मशीनें लगाई गई हैं जिनसे 17% तक नमी वाला धान ही खरीदा जाएगा. अगर धान में 17% से अधिक नमी पाई जाती है तो किसान को धान सुखाकर लाना होगा. इस बार धान खरीदी केंद्रों में गुणवत्ता की जांच के लिए जिम्मेदार अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.